- PGCIL 2024 भर्ती Power Grid Corporation of India limited PGCIl Engineer Gate recruitment
PGCIl 2024 भर्ती (Power Grid Corporation of India limited) ने इंजीनियर के पद के लिए Gate भारती 2024 के माध्यम से इंजीनियर ट्रेनिंग का विज्ञापन जारी किया है । जो भी उम्मीदवार इस इंजीनियर ट्रेनिंग भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वह 12 जून 2024 से 4 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे कि पाठ्यक्रम शिक्षण योग्यता आयु सीमा चयन प्रक्रिया आदि जानने के लिए इस विज्ञापन तथा आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।
पीजीसीआईएल 2024 भर्ती क्या है।v
Pgcil 2024 की भर्ती के तहत टेक्नीशियन तथा अन्य पदों के इंजीनियरों के लिए भारती का विज्ञापन जारी किया गया है इसका आवेदन किस प्रकार से और किस समय में होगा यह हमने डिटेल सहित इस आर्टिकल में बताया है अधिक जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा देखिए।
Also visit
UP Panchayat Sahayak Vacancy 2024: यूपी पंचायत सहायक 4821 पद पर भर्ती जारी की हैं, जल्द करे आवेदन
Uttar Pradesh UP Invest Udyami Mitra recruitment 2024 आवेदन जारी
Power grid corporation of India limited shortlist
पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनिंग भर्ती 2024 की शार्ट लिस्ट कुछ इस प्रकार है
विभाग का नाम क्या है
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विभाग का पूरा नाम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड है।
PGCIL 2024 भर्ती के पद का नाम
पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 में इंजीनियर यानी की अभियंता परीक्षा के पद का विज्ञापन जारी किया है
PGCIl भर्ती 2024 में कुल कितने पद का विज्ञापन जारी kiya है।
जानकारी के अनुसार कुल पद _ 381 है।
PGCIl 2024 भर्ती में आवेदन किस प्रकार करना है।
Power Grid Corporation of India limited 2024 का आवेदन दोनों मोड में किया जाएगा
PGCIl 2024 भर्ती मे परीक्षा किस भाषा में होगी।।
PGCIl परीक्षा 2024 हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में दीया जायेगा
Power Grid Corporation of India limited engineer recruitment 2024 Important dates
- पीजीसीआईएल भारती 2024 मुख्य तारिख को इस प्रकार है।
- आवेदन शुरू होने की तिथि (Starting Date): 12/06/2024
- आवेदन खत्म होने की तिथि (last Date): 04/07/2024
PGCIL भर्ती 2024 आवेदन शुल्क प्रक्रिया( application fee)
पीजीसीआईएल भारती 2024 इंजीनियर के पद के आवेदन के लिए शुल्क प्रक्रिया वर्गों के हिसाब से अन्य अन्य बनाई गई है । जो कि कुछ इस प्रकार है।
- UR/ OBC/ EWS/ वर्ग के लोगों के लिए₹500 शुल्क रखा गया है।
- SC/ST/PH वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है इन वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है।
- आधिकारिक जानकारी के अनुसार उम्मीदवार शुक्ल का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं जैसे कि नेट बैंकिंग या अन्य किसी पेमेंट एप से शुक्ल का भुगतान कर सकते हैं।
PGCIL engineer Trainee के नोटिफिकेशन के अनुसार क्या आयु सीमा (Age Limit) बताई गई है।
- पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनिंग भर्ती 2024 के तहत आयु सीमा कुछ इस प्रकार है।
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनिंग भर्ती 2024 में उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 से 30 वर्ष के बीच तक होनी चाहिए।
- आधिकारिक जानकारी के अनुसार आरक्षित वर्गों के लोगों के लिए आयु सीमा में भी काफी हद तक छूट दी जाएगी।
Pgcil Engineer Trainee Recruitment 2024 all vacancy Details
पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनिंग भर्ती 2024 में सभी पदों की वैकेंसी कुछ इस प्रकार है।
- PGCIL Engineer Trainee Electrical भर्ती में कुल 331 पद की जगह बताई गईं हैं
- इस पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार को कम से कम यूनिवर्सिटी से B tech BE या फिर BSc की डिग्री 60 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।
- इसके साथ साथ 2024 का Gate स्कोर कार्ड होना अति आवश्यक है
PGCIL Engineer Trainee civil Engineer recruitment 2024
पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनिंग 2024 सिविल इंजीनियर की भर्ती के लिए कुल 53 पद का विज्ञापन जारी किया गया है ।
इस विज्ञापन के तहत उम्मीदवार अभ्यर्थी का किसी भी महा विश्वविद्यालय से बीटेक बी या फिर बीएससी की डिग्री में 60% अंक लाना आवश्यक है इसके साथ-साथ अभ्यर्थी का GATE 2024 का कोड कोड उसके साथ होना अति आवश्यक है।
PGCIl Engineer ट्रेनी कंप्यूटर साइंस भर्ती 2024
कंप्यूटर साइंस भारती के के लिए पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनिंग रिक्रूटमेंट 2024 में इस पोस्ट के लिए कुल 33 पद का आयोजन हुआ है।
इसमें अभ्यर्थियों को किसी महाविद्यालय से बीटेक बीएससी से कंप्यूटर साइंस में डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा आईआईटी और आईटी का डिप्लोमा भी होना चाहिए। अंको की गणना इसमें भी 60% बताइए है।
Pgcil Bharti 2024 electronics engineer ट्रेनी में क्या बताया गया है।
इंजीनियर ट्रेनिं इलेक्ट्रॉनिक के लिए कल 13 पदों का चयन हुआ है। इस पद के लिए उम्मीदवार को BSc Btech Ba आदि डिग्री बताई गई है वो भी 60 प्रतिशत अंक पाए।
GATE का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है।
Also visit
PGCIL Engineer Trainee 2024 Exam post vacancy details
पीजीसीआईएल इंजीनियर भर्ती 2024 में परीक्षा पद के हिसाब से रिक्त आवेदन सेट कुछ इस प्रकार है।
पीजीसीआईएल इलेक्ट्रिकल पोस्ट आईडी 384 — पावर ग्रिड -293, सी टी यू आई एल_38 (331)
सिविल पोस्ट I’d – पॉवर ग्रिड सीट (47) CTUIL (6) कुल (53)
कंप्यूटर विज्ञान पद _ पॉवर ग्रिड सीट (31) CTUIl (6) कुल (37)
इलेक्ट्रॉनिक्स पद I’d – पॉवर ग्रिड (2) CTUIl (12)कुल (14)
PGCIL 2024भर्ती Power Grid Corporation of India limited engineer trainee recruitment 2024 आवेदन कैसे करे।
PGCIl भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- PGCIl Engineer Trainee Recruitment 2024
उम्मीदवार अपना आवेदन 12 जून 2024 से कर सकता है इसकी अंतिम तिथि 4 जुलाई 2024 है अतः रोचक उम्मीदवार से निवेदन है की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें। - उम्मीदवार अपना फार्म भरने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
- उम्मीदवार अभ्यर्थी से निवेदन है कि एक बार अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे की आईडी प्रूफ एड्रेस प्रूफ चेक करके अपने पास रखें।
- अब आवेदन करने के लिए आपको पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनिंग भर्ती 2024 थ्रू GATE के ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा वहां भारती के लिए लिंक दिया होगा।
- उसे लिंक पर क्लिक करके अपने सारे आवश्यक दस्तावेज जो भी मांगे गए हैं एक-एक करके स्कैन करवा कर सबमिट कर दीजिए।
- जैसे ही आप सारे आवश्यक दस्तावेजों को सबमिट कर देते हैं आगे भेजने से पहले एक बार दोबारा रिक कर ले ताकि कोई गलती ना रह गई हो।
- आगे सबमिट करने के बाद अपनी जानकारी के लिए एक प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास रख ले।
Official website all links:
https://www.powergrid.in/
For new job site
www.apprenticeshipindia.gov.in
Very Informative Mam 😄💯👍🏻