NPS Vatsalya Scheme launch today इस योजना से जुड़ी जानकारी जाने

 

NPS Vatsalya Scheme : हाल ही में मोदी सरकार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Sita Raman)ने बजट 2024 के दौरान बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से स्किम को बनाया था। इस योजना का ऐलान पूर्व ही हो चुका था किंतु आज इसे लॉन्च करा गया है।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के पहले बजट में ही बच्चों के लिए खास योजना का ऐलान किया था। जिसकी आज शुरूआत  होने वाली है ।

 

जी हां हम बात कर रहे हैं एनपीएस बात सीरियस स्कीम जिसे आज 18 सितंबर वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा लांच किया जा रहा है। योजना को पेंशन फंड विनियामक और प्राधिकरण ऑपरेट करने वाला है। इस सरकारी योजना में आवेदन के जरिए बच्चों के लिए एक गहरा तथा मजबूत फंड एकत्रित हो जाएगा।

 

इस योजना के बारे में मैं आपको अब सारी डिटेल्स बताने जा रही हूं कृपया इस आर्टिकल को बारीकी पूर्वक पढ़े ताकि आप इस योजना के बारे में समझ सके।

 

मोदी 3.0 के केंद्रीय बजट 2024 25 में एनपीएस वात्सल्य योजना का ऐलान कर दिया गया था केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एनपीएस वात्सल्य आवेदन के लिए एक पोर्टल लॉन्च करने वाली है। इसके साथ इस योजना से जुड़ी सभी बातें आधिकारिक सूचना पर जारी कर दी गई है।

आपको बता दे कि यह एक सरकारी स्कीम है, NPS vatsalya Yojana ka subscription  लेने वाले 18 साल से कम उम्र के बच्चे को परमानेंट रिटायर अकाउंट नंबर का कार्ड मिलेगा। इसका यह अर्थ है कि अब बच्चों के लिए भी पेंशन जारी कर दी गई है।

 

Mata pita karege account me nivesh

 

वित्त मंत्री की और से बताई गईं जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में होने वाले NPS Vatsalya Event में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देशभर से  75 जगहों से लोग आए हैं।

इस योजना से अब माता पिता अपने बच्चो के लिए एक मोटा फंड त्यार कर सकते है उनके भविष्य के लिए , हम यह भी कह सकते हे की एक तरह से ये भविष्य मे उनकी तरफ़ से पेंशन अकाउंट में इन्वेस्ट करने जैसा होगा। जिससे आगे जाके उनके लिए एक मोटा फंड त्यार किया जा सकता है।

 

1000 रूपए से अब कर सकते हे इस योजना के लिए apply

जी हां, आपकों बता दे कि मात्र 1000 रूपी की राशी से भी आप इस योजना के लिय अप्लाई कर सकते है।

NPS Vatsalya Scheme एक ऐसी योजना है जिसमे अभिभावक अपने बच्चों के लिए सालाना 1000 रूपी की राशी से निवेश शुरु कर सकते है।

 

Maximum amount not set :  जी हां जैसा की मैने आपको बताया कि नियुतम राशी 1000 रूपए है किंतु अधिकताम राशी आप अपनी मर्जी से जितनी चाहे उतनी इन्वेस्ट कर सकते हो। इसमें कोई लिमिट नहीं है आप अपने मुताबिक अपने बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य खाते में जमा कर सकेंगे।

 

यदि आपका बच्चा 18 वर्ष का नहीं है तो 18 वर्ष की आयु तक होने में उसके अभिभावक ही उसकी खाते में यह राशि डिपॉजिट करेंगे।

 

मोदी सरकार की यह स्कीम आने वाले समय में बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगी तथा इसके साथ ही उन्हें फाइनेंशली स्ट्रांग करेगी। हालांकि हम इसे मोदी सरकार द्वारा बच्चों के लिए एक अच्छी दिशा में कदम उठाना भी कह सकते हैं।

 

क्या है इस स्कीम की पात्रता ( Eligibilty of this scheme)

 

स्क्रीन के लिए पात्रता निम्नलिखित रूप से हमने इसी आर्टिकल में बताई है कृपया ध्यान पूर्वक बारीकी से पढ़ें।

तो मित्रों भारत सरकार द्वारा यह फंड हर एक नागरिक के लिए है।

इस योजना के तहत माता-पिता और अभिभावक चाहे वह भारतीय नागरिक हो एनआरआई हो या OCI  हो, वह अपने बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य में अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

 

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना में कंपाउंडिंग का भी लाभ होगा जिससे आने वाले समय में अपने बच्चों के लिए एक अच्छा फंड तैयार हो सकेगा।

 

Nps खाता खुलवाने की तारीख से 3 साल बाद इससे आकिस र्निकासी भी हो सकती है।

 

बच्चों के नाम पर खुले खाते में से 25 फ़ीसदी की रकम ही निकाल सकते हैं, और यह आप बस तीन बार ही कर सकते हैं। वह भी बच्चा 18 साल के होने तक।

 

Regular Account after 18 years

 

NPS Vatsalya Scheme से जुड़ी हर एक डिटेल्स इस योजना की लॉन्चिंग पर जारी कर दी जाएगी हालांकि यदि बच्चा 18 साल का हो गया है वह फिर भी इस खाते को कंटिन्यू कर सकता है।

 

इसका अर्थ यह है कि वह 18 साल पूरा होने के पश्चात भी इस एनपीएस वात्सल्य में अपना कंट्रीब्यूशन जारी रख सकता है।

 

बेशक होने के पश्चात एनपीएस वात्सल्य अकाउंट भी आम लोगों की तरह रेगुलर NPS अकाउंट में चेंज हो जाएगा।

 

इसके मध्य 18 साल की आयु पूरी करने के बाद 3 महीने के अंदर आपको नए सिरे से केवाईसी (kYC)करनी होगी।

Read more:

हर घर हर ग्रहणी योजना2024: Har Ghar Har Grihini Yojana Haryana सरकार की महिलाओं के लिए खास योजना

Sukanya samriddhi Yojana सरकार दे रही है बेटियों के लिए बेहतर स्कीम बनाए अपनी बेटियो का भविष्य बेहतर

Union Bank Loan Apply online Get instant loan within 24 hours

आपको बता दे कि बेशक होने के बाद आप अपनी इच्छा अनुसार इस खाते को बंद भी कर सकते हैं।

 

Leave a Comment