UGC NET 2024 December यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन जारी हुए बड़े बदलाव कब होगी परीक्षा जाने।

 

 

UGC NET Notification 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन हुए शुरू, हुआ बड़ा बदलाव जानिए कब होगी परीक्षा

UGC NET Notification 2024 :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को यूजीसी राष्ट्रीय पाठक एक्जाम दिसंबर 2024 में करवाने के लिए अपनी ऑफिशल वेबसाइट से आदि सूचना जारी की है।

ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 तारिख रखी गई है। इस तिथी से आवेदन जारी कर दिए गए है।

इसके आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर रखी गई है।

 

UGC NET की जो परीक्षा होगी वह 1 जनवरी 2025 से लेकर 19 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी ओर यह परीक्षा CBT mode में आयोजित की जाएगी।

UGC NET 2024 OVER VIEWS

Post Name UGC NET 2024
Post Date 20-11-2024
Post Type EXAM
Exam Name UGC NET Exam December Apply
Application Start Date 19/11/2024
Last Date 10/12/2024
apply mode online
Official site ugcnet.nta.nic.in

यूजीसीनेट परीक्षा हेतु करें गए कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव

 

इस बार UGC NET परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण बदलाव हो गया है। और यूजीसी नेट परीक्षा में दो नए विषय को जोड़ दिया गया है।

डिजास्टर मैनेजमेंट ओर आयुर्वेद बायोलॉजी यानी कि हम यह कह सकते है कि इस बार ugc net परीक्षा 83 की बजाय 85 विषयों की होने जा रही है।

 

UGC NET Exam 2024 PHD eligibility

 

UGC के द्वारा मान्यता प्राप्त  विश्विद्यालय संस्थान से Master Degree ओर exam में minimum 55 marks होना आवश्यक है।

 

OBC layer or ST/SC, PD Category के अभ्यर्थियों के मामले में 50 फीसदी अंक या फिर 4 years graduated Candidates भी आसनी से नेट दे सकते हैं। चार वर्ष स्नातक वाले विद्यार्थी भी आसानी से net परीक्षा दे सकते हे।

Candidates who have passed their graduation and want to complete PHD they all can apply for this post

 

Minimum marks will be75 % above.

 

UGC NET 2024-2025 Qualifying Marks

 

यूजीसी नेट परीक्षा हेतु न्यूनतम क्वालिफाइड मार्क्स के बारे में बात किया जाए तो अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 40% अंक होना चाहिए और आरक्षित चीनी के अभ्यर्थियों का 35% अंक होना आवश्यकहै।

अन्य पेपर में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 से 40 अंक प्राप्त करना होता है।

अनारक्षित श्रेणी की उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक तक प्राप्त करना आवश्यक है।

UGC NET 2024 :- NTA UGC NET December 2024 Online fee @ugcnet.nta.nic.in Application fee

इसके लिए आवेदन करने के लिये आवेदकों को आवेदन शुल्क भी जानना होगा । आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार दिया गया है ।

General 1150/-
OBC 600/-
SC/ST/PH 325/-
Payment Mode Online

UGC NET 2024 Age limit

  1. JRF:

Maximum age :- 31 years

  1. Net: –
  • There is No age limit
  • Age relaxation extra as per UGC NET December 2024 Exam dates.

UGC NET December :- ऐसे करे आवेदन

  • आवेदन करने हेतु आपको लिंक के माध्यम ऑफिशल वेबसाइट पे जाना होगा।
  • यहां तक आने के बाद आपको FOR Online apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • जहां आपको “New Candidate Register Here के विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • यहां आपको अब आपका LOGIN ID ओर Password मिलेगा।
  • इस माध्यम से आप Login करके आप आवेदन कर सकते है।

UGC net 2025 admit Card Important Dates:

Application Start Date 19/11/2024
Last Date 10/12/2024
Fee Process Last Date 11/12/2024
Apply Mode Online
Correction Date 12-13 December
UGC NET Exam Date 1 -19-01-2025
Result Declared 2025 in 2025 notified soon

 

Read more :

 

Leave a Comment