BIHAR JILA COURT VACANCY 2024 Apply Online for 120 post

 

 BIHAR JILA COURT VACANCY बिहार में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय की तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकली है। इस बार यह भर्ती बिहार के भोजपुर जिले की तरफ़ से निकाली गई है।

 

इन पदो पर भर्ती को लेकर आफिशियल नोटिस जारी करके जानकारी दी हैं। आवेदन करने हेतू सभी जानकारी के लिए इस ऑर्टिकल को सम्पूर्ण पढे।

 

Bihar Jila Court Vacancy 2024 अगर आप इन पदो के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस ऑर्टिकल को पुरा जरूर पढें। इन पदो पर आवेदन करने से पूर्व एक बार आधिकरिक वेबसाइट्स पर जाकर ऑफिशल नोटिस को ध्यान से पढ़ें। जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी भी प्रकार कि कोई त्रुटि ना हो।

 

 

 

कार्यालय सहायक तथा लिपिक

 

  • आवेदक को इस पद के आवेदन लिए नियमित शैक्षणिक योग्यता को पार करना होगा।
  • स्नातक
  • कंप्यूटर मेंदक्षता
  • हिंदी एवं अंग्रेजी मेंटाइपिंग
  • हिंदी एवं अंग्रेजी शब्द लेखन का ज्ञान अवश्य होना चाहिए।
  • संचित रखरखाव का ज्ञान

 

रिसेप्शनिस्ट For Receptionist

 

  • स्नातक उत्तरी तथा कंप्यूटर में दक्षता
  • उत्कृष्ट मौखिक एवं लिखित पत्राचार का ज्ञान हो ।
  • दूरसंचार प्रणाली पर काम करने की क्षमता यानी कि आवेदक करने वाले को दूरभाष फैक्स मशीन स्विच बोर्ड इत्यादि का ज्ञान होना चाहिए।
  • हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में दक्षता हो।
  • वार्ड एवं डाटा प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी होना आवश्यक है

 

Important Documents Bihar Jila Court Vacancy  2024

 

  • उत्तर प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता
  • प्रमाण पत्र  एवं अन्य निम्नलिखित प्रमाणपत्र हो।

 

BIHAR Jila Court Vacancy 2024: Overviews

Post Name Bihar Jila Court Vacancy 2024
Post Date 15/10/2024
Post Type Job Vacancy
Vacancy Post Name court
Official Notification Issue 15/10/24
Last Date 22/10/24
Apply Mode offline
Official Website Click Here

 

IMPORTANT DATES:

 बिहार जिला कोर्ट वैकेंसी 2024 इन पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे यदि आप आवेदन करने में रुचि रखते हैं तो इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी नीचे बिस्तर में उपलब्ध करा दी गई है यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो तिथियां से जुड़े जानकारी को अवश्य पटेल जिससे कि आपने भारी समय रहते ही इसके लिए आवेदन कर सके।

Start Date 15/10/2024
Last Date 22/10/2024
Apply mode Offline

 

Bihar Jila Court  2024 Apply Online

 

Bihar Jila Court Vacancy 2024 इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन पूरी तरह से सही-सही भरकर स्व हस्ताक्षरित फोटो आवेदन के साथ चिपकाएँ , तथा आवेदन के साथ शैक्षणिक एवं तकनिकी योग्यता का प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र , चरित्र प्रमाण पत्र तथा स्व पता लिखा हुआ लिफाफा 40 रूपये के साथ आवेदन निबंधित डाक/स्पीड post अथवा हाथों-हाथ जिला नियोजनालय , कृषि भवन , आरा भोजपुर के पते पर भेजे।

READ MORE:

PGCIl 2024 भर्ती Power Grid Corporation of India ltd Engineer भर्ती ऐसे करे आवेदन।

Leave a Comment