CRPF Bharti 2024: सीआरपीएफ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी आवेदन करे 14 मई तक

CRPF Bharti 2024: सीआरपीएफ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी आवेदन करे 14 मई तक

CRPF Bharti 2024:  CRPF (Central Reserve Police Force) पदो का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कूल 120 सीट सरकार द्वारा दी गई है। इस पोस्ट की अपील आप 14 मई तक ही कर सकते हैं।

जो व्यक्ति इस पद का इंतजार कर रहे थे उनके लिए ये एक सुनेहरा मोका है की वो आवेदन करके सीआरपीएफ में भर्ती हो सके । इस पद का आयोजन यूपीएसएस (UPSC) द्वारा किया जा रहा है।

CRPF Bharti 2024 आवेदन  शुल्क:

 सीआरपीएफ भर्ती में जनरल (General,OBC) ओबीसी मे आने वाले अभ्यर्थी के लिए 200 रूपए आवदेन फीस बताई गई है इसके अलावा Sc St और महिलाओं को पूरी छूट दी गई है।

CRPF Bharti 2024 आयु सीमा (Age Limit)

सीआरपीएफ भर्ती 2024 के तहत आवेदन के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष बताई जा रही है ।1 अगस्त को इसका आधार मानकर इसकी गणना की जायेगी पर आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थी के लिए सरकार के नियमो का पालन करते हुए आयु सीमा में बराबर छुट दी जायेगी।

CRPF Bharti 2024 योग्यता:

सीआरपीएफ भरती के नियमो अनुसार अभियार्थी मान्यता प्राप्त हुई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्य है यदि कोई अभियार्थी ने ग्रेजुएशन की डिग्री नही की है तो वह इस पद के लिए योग्य नहीं है।

CRPF Bharti 2024 Date declare:

हाल ही में यूपीएससी की तरफ से सीआरपीएफ भर्ती के आवेदन अप्रैल 26 से 14 मई की अवधि दी गई है। जिन अभियार्थी को इस पद के लिए आवेदन करना हैं वह बस इन्ही दिनों में अप्लाई कर सकता है।

CRPF Bharti 2024 चयन प्रक्रिया:

इस सीआरपीएफ परीक्षा के अंतर्गत विद्यार्थी को लिखित में शारीरिक बल या शारीरिक परीक्षा इसके अलावा मेडिकल साक्षात्कार और जो जो डॉक्युमेंट्स सरकार ने मांगे है उनकी चेकिंग या हम कहे की वेरिफिकेशन किया जाएगा।

CRPF bharti 2024 Posts:

CRPF bharti 2024 के अनुसार निमित पदो की सूचना दी गई है।

  1. असिस्टेंट एस आई
  2. सब इंस्पेक्टर
  3. हेड कांस्टेबल
  4. कांस्टेबल

CRPF Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करें:

आज हम आपको बताएंगे की हम कैसे यूपीएससी के द्वारा रखी गई सीआरपीएफ भर्ती में कैसी परीक्षा दे किन किन बातों का ध्यान रखे कैसे परिक्षा का सेंटर चुने। कैसे तैयारी करे CRPF Bharti 2024 में कैसे सफल होए।

आइए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सटीक ओर सरल भाषा मे आपको केवल व्ही जानकारी देगे जो की आप सब के काम आ सके।

स्टेप बाई स्टेप ( step by step ) सारी प्रोसेस जानते है।

  1. सबसे पहले आपको सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद वहां पर दी गई सटीक जानकारी को अच्छे से पढ़ लेना है।
  2. यदि आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आखिरी अवधि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दीजिए ताकि आपको बाद में कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े ।
  3. यदि कोई भी अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म से वंचित रह जाता है तो सीआरपीएफ इसका जिम्मेदार नही होगा।
  4. परीक्षा सेंटर की लिस्ट आपको दे दी गई होगी उसको अच्छे से देखे और जिस जगह आप कंफर्टेबल हो या जो नजदीक हो उसे आप अपना सेंटर सिलेक्ट करे।
  5. सारी आवश्यक जानकारी को पढ़के ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करे उसके बाद उसका एक प्रिंट आउट निकलवा के आवश्य अपने पास रखे।
  6. यदि अभियार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो गया है या कोई ओर वजह से वह अपना कार्ड नही ला पाया हो तो इसमें परीक्षा के अध्यापक आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं देंगे।

CRPF Bharti 2024 विषय:

सीआरपीएफ सिलेब्स कुछ इस प्रकार है।

  1.  सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
  2. सामान्य बुद्धिमता और तर्क
  3. गणित अंग्रेजी ओर हिंदी जैसे अलग विषय पर विभाजित किया गया है।
  4. CRPF Bharti 2024

CRPF bharti 2024 दौड:

बताया जा रहा है ki सीआरपीएफ भर्ती 2024 में फिजिकल में अभियार्थी को लगभग 6 km ki दौड़ लगानी होगी। इस दौड का दायरा बढ़ भी सकता है अभियार्थी अपनी पूरी मेहनत के साथ आए।

CRPF bharti 2024 important FAQ 

CRPF Bharti 2024 किसके द्वारा की जा रही है।

इन पदो की भर्ती यूपीएससी द्वारा कराई जा रही है।

CRPF की पूर्ण परिभाषा क्या हैं।

सीआरपीएफ से मतलब हैं ( Central Reserve Police Force)

CRPF भर्ती 2024 में कोन कोन आवेदन कर सकता है।

मान्यताओं के अनुसार जो अभियार्थी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट है वो बडी पदो का आवेदन कर सकते हैं। जो अभियार्थी 10th पास है उनके लिए भी कांस्टेबल के पदो को रखा गया है।

CRPF bharti 2024 : मासिक आय 

सीआरपीएफ के अनुसार सरकार ने अभियार्थी की शुरुआत मासिक आय लगभग 35000 हैं बाकी ये आपके पदो पे निर्भर करती हैं।

CRPF Bharti 2024 official website 

इसकी वेबसाइट crpf .gov.in ऑफिशियल हैं यहां आप अपना आवेदन डाल सकते है।

CRPF bharti 2024 results:

सीआरपीएफ 2024 के अनुसार अभी बस परीक्षा और आवेदन के दिनांक को दिया गया है। इसके अलावा अभियार्थी की परीक्षा को लेके कोई बात सामने नही आई हैं।

Leave a Comment