IBPS RRB clerk result Institute of banking personal selection (IBPS) ने ऑफिसर स्केल पहले दूसरी और तीसरी officer scale 1,2,3 के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन रीजनल रूरल बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS RRB PO) admit card 2024 जारी कर दिया है।
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ibps.in http://ibps.in के माध्यम से IBPS RRB PO एडमिट कार्ड देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आपको बता दे की आखिरी अभी 29 सितंबर तक रखी गई है जिसमे की उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मीन्स एडमिट कार्ड 2024 केवल उन कैंडिडेट द्वारा प्राप्त किया जा सकता है जिन्होंने पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण या आवेदन किया था। और जिसके पास आवेदन का पासवर्ड हो।
मुख्य परीक्षा और अधिकारी सका ले पहले दूसरी और तीसरी के लिए ऑनलाइन परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
उम्मीद है कि संस्थान पहले आरआरबी क्लर्क परिणाम घोषित करेगा और उसके कुछ दिनों बाद ही स्कोर कार्ड साझा करेगा।
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम सितंबर में घोषित किया जाएगा लेकिन सटीक तिथि और समय की पुष्टि अभी तक नहीं करी गई है।
इसके साथ ही आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को आयोजित होने की संभावना है।
इन दोनों परीक्षाओं के माध्यम से आईबीपीएस क्षेत्र ग्रामीण बैंकों में अधिकारी और सहायक के पदों पर 9923 पदों को भरेगा।
RRB clerk IBPS and Po how to download Admit card
आरआरबी क्लर्क 2024 के लिए अपना ए
एडमिट कार्ड किस प्रकार डाउनलोड करना है यह मैं आपको अब स्टेप बाय स्टेप बताने जा रही हूं कृपया ध्यान पूर्वक बने रहे।
Step 1: सबसे पहले कैंडिडेट आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक हमने इसी आर्टिकल में दिया है।
Step 2: होम पेज पर आरआरबी पिऔ मैंस हॉल टिकट 2024 को क्लिक करें।
Step 3: लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर के साथ जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
Step 4: स्क्रीन पर आपको आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित दिखेगा।
Step 5: बाद में उपयोग करने के लिए हॉल टिकट को अपने कंप्यूटर या फिर उसका प्रिंट सेव कर ले।
IBPS PO examination admit card
- उम्मीदवार का नाम।
- पंजीकरण संख्या।
- उम्मीदवार का रोल नंबर और पासवर्ड।
- परीक्षा की तिथि और समय।
- परीक्षा केंद्र का पता।
- रिपोर्ट का समय और परीक्षण की अवधि।
- हस्ताक्षर के लिए स्थान।
- अभ्यर्थी का अंगूठे का निशान तथा उसके द्वारा लिखी गई घोषणा पत्र
- उम्मीदवार के लिए फोटो व निर्देश।
इसी के साथ यह आवेदन है कि उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र पर सभी जानकारी अच्छे से जांच ले यदि कोई कमी या गलती उसे लगती है तो तुरंत आईबीपीएस को सूचित करें।।
IBPS RRB clerk result 2024 PO important dates.
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजल्ट 2024 लाइव आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा 29 सितंबर को संभावित रूप से निश्चित है। इसके लिए कॉल लेटर भी जारी कर दिए गए हैं।
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजल्ट 2024 ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा तिथि
आरआरबी क्लर्क मेंस परीक्षा 6 अक्टूबर को आयोजित की गई है।
IBPS RRB clerk result 2024 login details
IBPS RRB क्लर्क परिणाम2024 उम्मीदवार पंजीकरण संख्या/ रोल नंबर और पासवर्ड/ जन्मतिथि का उपयोग करके देख सकते हैं।
IBPS RRB result where to check
IBPS RRB result जल्द ही घोषित करने वाला है। घोषित होने के बाद आवेदन किसी इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
आईबीपीएस आरआरबी 2024 क्लर्क रिजल्ट लाइव अंक जचने के लिए लॉगिन आवश्यक।
एक बारी परिणाम ऑफिशल वेबसाइट पर घोषित होने के बाद इन दो स्टेप से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकता है।
- पंजीकरण संख्या , रोल नंबर
- जन्मतिथि, पासवर्ड
Read more:
- ISRO HSFC human space flight center recruitment 2024 apply now.
- NPS Vatsalya Scheme launch today इस योजना से जुड़ी जानकारी जाने
- Haryana cotton Anudan Yojana हरियाणा सरकार दे रही नई योजना से किसानों को लाभ आज ही करे आवेदन
- RSMSSB CET Admit Card 2024 Release tommorow for graduate level notification released on Portal
- NEET PG 2024 Counseling live at MCC check the post for details