Mukhymantri prakhand parivahan Yojana 2024 :बिहार सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत लाभ दिए जाते हैं आपको सूचित करते हैं कि इस योजना के तहत सरकार की तरफ से दूसरा चरण के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं
- जो भी आवेदन इसमें रुचिकर है यानी कि जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं । वह समय रहते ही आवेदन कर दें। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने तथा आवेदन कब से कब तक किए जाएंगे, इसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दिए गए हैं।
- मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना 2024 अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें।
- इस आर्टिकल में आवेदक से संबंधित जैसे कि आवेदन किस प्रकार करें यह सब इस आर्टिकल में कवर किया गया है।
- आवेदन करने और इस बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Bihar मुख्यमंत्री योजना 2024
राज्य सरकार की तरफ से प्रखंडों एवं सिंदूर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए यह उपलब्ध कराए जाते हैं यह योजना सरकार की तरफ से आम नागरिकों को बस की खरीद करने के लिए सहमति देंगे।
मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना जो भी आवेदक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह ऑनलाइन मोड़ से अप्लाई कर दे इसके बाद ही वह इस योजना का लाभ पा सकते हैं।
” Motive of Yojana: “
” the main objective of the scheme is to provide passenger transport to the common people from ruler areas and blocks to the district headquarters into create employment for the unemployed young man and women”
” Type of vehicle”
According to official website information under the scheme the bus are eligible or minibus will be taken as priority .
Mukhyamantri Prakhand Parivahan yojana 2024 : इसके तहत मिलने वाले लाभ
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सूचना के तहत सरकार की तरफ से बस एवं मिनी बस खरीदने के लिए अनुदान किया जाएगा।
इस योजना के लिए सरकार की तरफ से लबों को फोकस के कार्य पर प्रति बस 5 लख रुपए अनुदान का भुगतान किया जाएगा
also read : HPSC PGT recruitment 2024 for 30694 online apply
Mukhyamantri prakhand परिवहन योजना
- योजना का प्रशिक्षण एवं जागरूकता तिथी: 22/07/2024 से 31/07/2024
- आवेदन करने की तिथी: 1st august to 25August
- जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा आवेदनों के आधार पर सूची का निर्माण तिथि: 27 august 2024
- गठित चयन समिति द्वारा बेनिफिट सिलेक्शन: 29 august 2024
- आवेदन करने के सात दिनों के अन्तर्गत ही आवेदक शुल्क का भुगतान करे।
Mukhymantri prakhand parivahan Yojana 2024 : beneficiary qualification
- Age limit : आवेदक 18 बर्ष का होना चाहिए।
- License: आवेदक के पास हेवी लाइसेंस होना आवश्यक है।
- कैंडिडेट किसी भी सरकारी कार्यालय मे कार्यकर्ता ना हों।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए कैंडिडेट उसी ग्राम का निवासी होना आवश्यक हैं।
Mukhyamantri प्रखंड परिवहन योजना ,2024 आवष्यक दस्तावेज़
आपके लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों को ध्यान में रखें उसके माध्यम से आप इसकी लाभ के लिए आवेदन कर सकते हे। किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी सब डिटेल्स हमने आर्टिकल में दी है।
- जाती प्रमाण पत्र
- मैट्रिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- लाइसेंस
Bihar prakhand parivahan yojana 2024 How to apply
- Is योजना के अन्तर्गत इस प्रकार आवेदन करे।
- सबसे पहले आवेदन बिहार ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
- जिसका लिंक हमने इस आर्टिकल पर दे दिया है।
- लिंक पर क्लिक करके आप मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना पर पहुंचे।
- क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप सीधा आवेदन कर सकते हैं।
- जितने भी आवश्यक दस्तावेज मांगे गए हो उन्हें स्कैन करके अपलोड कर दे।
- यदि आवेदक संपन्न हो जाए तो उसका एक प्रिंट निकलवा कर अपने पास अवश्य रखें।
मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना से क्या अर्थ है।
सरकार के द्वारा राज्य में ग्रामीणों का आगमन की सुविधा को आसान बनाने के लिए यह योजना शुरू करी गई है।
परिवहन योजना से आप क्या समझते हैं।
परिवहन नियोजन को परिवहन के साधनों के लिए सुविधाओं और सेवाओं में संचालन प्रावधान प्रबंधन में आवश्यक नियोजन रूप से पारिभाषित किया गया है ताकि लोगों और वस्तु की सुरक्षित तेज आरामदायक सुविधा जन्नत किसी आई और पर्यावरण में अनुकूल आवाजाही हो सके।
ग्रामीण परिवहन क्या है?
किसी भी वहां या गतिविधि से जो लोग तथा उनका सामान सुविधा से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाता है।
official website : http://state.bihar.gov.in