NHB Assistant Manager recruitment 2024 हाउसिंग बैंक एचपी ने खाली में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर आदि सूचना जारी करके बताया है कि असिस्टेंट मैनेजर समेत अन्य कई पदों पर भर्ती चालू कर दी गई है, जिसमें प्रबंध के पदों पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आपको बता दे की एग्जाम की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जून से शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई रखी गई है।
जो भी उम्मीदवार इस पद पर रुचि रखते हैं वह अंतिम तिथि से पहले ही अपना आवेदन करें।
NHB assistant manager recruitment 2024 Total Posts
आपको सूचित कर दे की एनएचबी असिस्टेंट मैनेजर भारती 2024 में कुल 18 पद बताए गए हैं।
इसके लिए उम्मीदवार की योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए।
- उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री में 60% अंक से पास होना चाहिए।
- मास्टर डिग्री में भी आवेदक 55% अंक से पास होना अनिवार्य हैं।
NHB भर्ती 2024 Age limit
एचबी असिस्टेंट मैनेजर वेकेंसी पद के लिए आयु सीमा इस प्रकार बताई है।
आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 40 वर्ष तथा अधिकतम आयु 55 वर्ष रखी गई है।
Assistant manager recruitment मैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी माननीय विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
Post name | Age limit |
General manager | 40-55 years |
Assistant general manager (credit) | 32-50 years |
Deputy manager | 23-32 years |
Also visit :
UCO bank Recruitment 2024 apply online for 544 post
NHB assistant manager recruitment 2024 age limit यदि हम बात करें ऊपरी आयु सीमा की तो ऊपरी आयु सीमा में sc/st अभियार्थी को 5 वर्ष और obc/ph उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट आयु में दी गई है, इसके अलावा अन्य अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा के बारे में जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताई है।
Category of candidates | Age relaxation |
Schedule caste and schedule tribe | 5 years |
Other backward classes | 3 years |
Person with benchmark disabilities | |
PWbd (ur) | 10 years |
Pwbd(sc/st) | 15 years |
Pwbd(obc ) | 13 years |
Ecos with 5years military service and specific conditions | variable |
NHB Assistant Manager Vacancy application fees असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए आवेदन शुल्क।
एनएचबी एसिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 के पद के आवेदन के लिए शुल्क वर्गो के हिसाब से विभाजित किया गया है। जो कि कुछ इस प्रकार हैं ।
Category | Amount |
SC/St/ pwbd | 175/- (intimation rupees only) |
Other than Sc/pwbd /st | 850/- (including fees charge) |
NHB Assistant Manager 2024 Exam summary:
NHB एसिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 मे पद और वेकेंसी इस प्रकार हैं।
Organisation | National housing Bank |
Post name | manager protocol officer, assistant manager, deputy manager, application developer |
Vacancy | 48 |
Category | government job |
Registration date | 29 June 19 July only |
Mode of application | online mode |
Selection process | online test and interview |
Salary package | post wise |
Official website | www.nhb.org.in |
NHB का पुरा नाम क्या है।
NHB का पुरा नाम National housing Bank हैं।
वेतन नामा NHB मे किस प्रकार है।
अधिसूचना की जानकारी के अनुसार पद के अनुसार उम्मीद्वार की मासिक आय बनाई गई है।
NHB assistant manager recruitment 2024 last date to apply
एचबी मैनेजर अस्सिटेंट रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आवेदन 29 जून 2024 से शुरू कर दिया गया है। और आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 निश्चित की है। तो सभी उम्मीदवारों को समय रहते हैं एग्जाम के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी समस्या नहीं हो।
NHB Assistant Manager Vacancy 2024 how to apply
एचपी असिस्टेंट मैनेजर भारती 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप कैसे आवेदन करना है इस बारे में डिटेल में बताया है कृपया ध्यान से देखें।
Step 1 : उम्मीदवारों को सबसे पहले बैंक के आधिकारिक वेबसाइट https://www.nhb.org.in पर जाना होगा।
Step 2: ऑफिशल वेबसाइट पर मुख्य प्रश्न में दिए एचपी भारती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: आप अपने मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरकर रजिस्टर करें।
Step 4: अब फॉर्म में लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यान पूर्वक भर दें।
Step 5: फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेज को सही साइज में अपलोड कर दे।
Step 6: फार्म की फ्री को जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
Step 7: अप्लाई होने के बाद फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।
NHB assistant manager all important links
एनएचबी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा की सभी अंतिम तिथि कुछ इस प्रकार हैं।
NHB official website: http://www.nhb.org.in
NHB Assistant recruitment pdf: https://ibpsonline.ibps.in/nhbvpjun24/
NHB Assistant Manager recruitment 2024 online apply link: https://www.nhb.org.in/wp-content/uploads/2024/06/Adv.English-version.pdf