SBI CSP Registration किस प्रकार करें। CSP लेने तथा आवेदन के लिए देखे यहां पूरी जानकारी।

SBI CSP registration किस प्रकार कर सकते हैं:- यदि आप जानना चाहते हैं CSP क्या है। CSP की फुल फॉर्म customer service point होता है। SBI एक बहुत ही जाना माना बैंक है। यदि आप इस बैंक का CSP लेते हैं तो आप SBI बैंक की तरफ से नागरिकों को दी जाने वाली बहुत सारी सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं। किसी भी बैंक का CSP उसे बैंक का मिनी बैंक के रूप में काम करता है ऐसे में बहुत सारे पढ़े लिखे युवा CSP लेना चाहते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए क्या योग्यताएं मांगी जाती हैं किन दस्तावेजों से इसके लिए आवेदन करा जा सकता है। आई इस बारे में जानते हैं कि इसका आवेदन किस प्रकार करना है तथा दस्तावेज इस आवेदन में सहायता पूर्वक होंगे।

 

 

State Bank of India के द्वारा CSP कैसे ले

 

CSP किसी भी बैंक कामिनी बैंक के रूप में काम करता है आप जिस भी बैंक का सीएसपी लेते हैं तो आप उसे बैंक के मिनी बैंक के रूप में काम कर सकते हैं।

बैंक के द्वारा ही बहुत सारी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं वह CSP संचालक को प्रदान कर दी जाती हैं। जिससे कि वह आपको तथा अन्य लोगों को यह सुविधा का लाभ दे सकते हैं और अपना कमीशन कमा सके।

 

 

SBI CSP kaise le – CSP के माध्यम से आप आसपास के लोगों को बैंकिंग से जुड़े अलग-अलग प्रकार की सुविधा प्रदान किए जाते हैं जिससे कि उन्हें बैंकिंग के कामों के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। SBI CSP केंद्र खोलने के लिए आपको कुछ पैसों की जरूरत होती है यह एक प्रकार का एक शुल्क ही होता है जो CSP देने के लिए जाता हैं।SBI CSP के लिए आवेदन किस प्रकार करना है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है।

 

 

Benifits of SBI CSP Registration 

 

 

यदि आप सीएसपी रजिस्ट्रेशन के फायदे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े।

 

जैसा कि आप सब जानते हैं ऐसे बहुत सारे पढ़े लिखे योग है जिनके पास अभी कोई काम नहीं है, किंतु मैं अपना खुद का काम करना चाहते हैं तो उनके लिए सीसी एक अच्छा ऑप्शन माना गया है। वह अपना सीएसपी खोलकर अपने इलाके के लोगों को इससे जुड़ी सुविधा दे सकते हैं।

आपको बता दे कि इस सुविधा के बदले उन्हें पैसे दिए जाते हैं जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है यह बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा माध्यम है इससे युवा हर महीने अच्छी खासी अपनी खुद की कमाई कर सकते हैं।

 

 

पात्रता मापदंड ( Eligibility Criteria)

 

इसका आवेदन करने के लिए युवक को निम्नलिखित पात्रता को पार करना होगा।

 

 

सर्वप्रथम आयु सीमा 21 वर्षीय होनी चाहिए।

आवेदन करने के लिए आवेदन को हो कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान अवश्य हो ।

आवेदन करने वाले आवेदकों को अपने काम के प्रति ईमानदार तथा पंक्चुअल होना अनिवार्य है।

आवेदक के पास ऐसा कोई अभी व्यवसाय नहीं होना चाहिए जिससे उसकी आमदनी होती हो।

 

 

Important things to registeration:-

 

  • Computer
  • Counter
  • Electric connection
  • Inverter facility
  • Printer
  • 300 sq ft. Land to open CSP

 

 

 

 

 

 

SBI CSP registration important documents

 

यहां आप आवश्यक दस्तावेज पढ़ सकते हैं।

  • Aadhar I’d
  • Pan card
  • Bank passbook
  • Income certificate
  • Cast certificate
  • Place certificate
  • Physical disbalance certificate
  • Education certificate
  • Your contact number and your passport size photo

 

 

 

SBI CSP registration how to apply

 

 

SBI CSP लेने से पहले आपको अपनेनजदीकी SBI Bank शाखा में जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको बैंक में SBI CSP खोलने के बारे में बात करनी होगी। इसके बाद उनके द्वारा इसके लिए आवेदन की आगे की प्रक्रिया बताई जाएगी उनके बताए हुए सरल उपाय तरीके से इसके लिए आप जल्दी आवेदन कर पाएंगे।

 

 

SBI CSP registration  Company Name 

 

Here are company who use CSP services.

 

  • Inde pay Network Pvt Ltd
  • FIA technology service Pvt Ltd.
  • Bartronics India limited 
  • Interact social development foundation
  • Integral mic
  • ro system private limited
  • P2p microfinance and Allied services etc….

Read more :-

Orient technology IPO: जानिए पैसा लगाए के नहीं 10 major points to understand before you subscribe to it

CRPF SI Vacancy 2024: Central Reserve Police Force Recruitment Apply Now

Most Related Post

https://anjalert.com/sidbi-recruitment-2024-apply-online-for-assistant-manager/

https://anjalert.com/upsc-cbi-assistant-programmer-recruitment-2024-apply-online/

https://anjalert.com/uksssc-assistant-teachers-recruitment-2024-apply-online/

https://anjalert.com/bihar-rojgar-mela-registration-2024-online-ncs-gov-in/

Read More:

 

 

 

Leave a Comment