UP latest Vacancy 2025 :- उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए काफी बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। उत्तर प्रदेश में 3300 से ज्यादा पदों पर नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
ग्रुप के पदों पर भारतीयों का जो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उन अभ्यार्थियों के लिए एक बड़ा ही सुनहरा अवसर है।
उत्तर प्रदेश आयोग के माध्यम से बड़ी भारतीयों को लेकर ऑफिशियल अधिसूचना पर आदि सूचना को जारी कर दिया गया है। आवेदन की जो प्रक्रिया है वह 23 दिसंबर और 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है।http://up.gov.in
UP Latest Vacancy 2025 official notification
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से जानकारी निकलकर आई है कि ऐसे उम्मीदवार जो कि उत्तर प्रदेश की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं वह इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक अवश्य पड़े। सबसे पहले आपको सूचित करते की दो बड़ी भारतीयों के विज्ञापन को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग के माध्यम से जारी कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में समूह ग जितनी भी भरतीया है वह अधीनस्थ सेवा चयन के माध्यम से पूरी की जाती है।इन भारतीयों के फार्मो को लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भरते हैं लेकिन इससे पहले आपका प्रारंभिक अर्हता परीक्षा एग्जाम पास करना बेहद आवश्यक है। उत्तर प्रदेश में नई सरकारी भर्तियों के संबंध में बात कर लिया जाए तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट के कल 2702 post नोटिफिकेशन घोषित किया गया है।
इस भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया जो 23 दिसंबर से शुरू होने आवेदन करने की अंतिम तिथी 22 January 2025 तय कर दी गई है।
इन पदो के लिए बात कर्ली जाए तो इन पदों के लिए ज्यादा शनिवार अलग अलग पदों को निर्धारीत किया गया हैं।
General उम्मीदवार के लिए 1999 पद रखा गया हैं. जबकि बस उम्मीदवारों के लिए 1999 पद रखे गए है।जबकि बस उम्मीदवारों के लिए 238 पद रखा गया हैं।
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 718 पद तय किए गए है।
अनुसूचित जाति के लिए 583 पद तय किया गया हैं।
अनुसूचित जनजाति के लिए 64 पद तय किए गए हैं।
Uttar Pardesh UP latest vacancy 2025 Selection process
uttar pardesh UP latest vacancy 2025 Selection process इस भर्ती में आवेदन करने के लिए श्रेषणिक योग्यता की बात के लिए ज्यादा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संस्थान 12वि पास होना चाहिए।इसके साथ ही टाइपिंग triple c computer course certificate होना भी जरूरी है। इसके अलावा पेट 2023 के स्कोर कार्ड के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
Read More
WCD Delhi Recruitment 2024 Notification Out for 92 vacancies visit to check
RUHS declared UG & PG Exam results 2024 Direct link to check.
CDS 1 2025 Notification check Here ( Eligibility, Syllabus, Exam date)
SSC CGL tier 1 result 2024 out look here for admit card result